एक दूसरे बने इवोर मैकक्रे-अलाना, अनन्या पांडे की भाभी की तस्वीरें आई सामने

एक-दूजे के हुए आइवर मैक्रे-अलाना, सामने आईं अनन्या पांडे की दीदी-जीजा की तस्वीरेंबॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन अलाना और फिल्म डायरेक्टर आइवर मैक्रे शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के बाद की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Photos of Ivor McCrae-Alana, Ananya Pandey's sister-in-law surfaced
Photos of Ivor McCrae-Alana, Ananya Pandey's sister-in-law surfaced
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे और अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर आइवर मैक्रे एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों ने आज मुंबई में पूरे रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें, चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना ने अपनी शादी में लाल रंग का जोड़ा न पहनकर सफेद रंग का बहुत ही खूबसूरत आउटफिट पहना है। वहीं, अनन्या पांडे के जीजाजी भी सफेद रंग की शेरवानी में देसी दूल्हा बने नजर आए।