रामलीला मैदान पहुंचे PM मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू, धू-धूकर जला रावण; गूंजे जय श्रीराम ने नारे

PM Modi and President Murmu reached Ramlila Maidan, Ravana was burnt to ashes; Jai Shri Ram slogans were raised
PM Modi and President Murmu reached Ramlila Maidan, Ravana was burnt to ashes; Jai Shri Ram slogans were raised
इस खबर को शेयर करें

आज देशभर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण दहन हो रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद हैं। दोनों ने पहले राम और लक्ष्मण को तिलक लगाया और फिर आरती उतारी। इसके बाद राम-रावण का युद्ध देखा। राम ने रावण की नाभि में तीर मारकर उसका अंत किया। इसके बाद रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण के पुतलों का दहन किया गया।

नवश्री धार्मिक लीला कमेटी के पंडाल पहुंचे सोनिया-राहुल गांधी
लालकिला मैदान में श्री धार्मिक लीला कमेटी के यहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। सभी ने रामलीला का मंचन देखा और रावण दहन समारोह में भाग लिया। वहीं नवश्री धार्मिक लीला कमेटी के पंडाल में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी पहुंचें और समारोह में भाग लिया।

‘भारत एकजुट है’
भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विंदू दारा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है ‘सबका साथ सबका विकास’। भारत एकजुट है और सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसे और बेहतर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।