
- कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार! इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, अगले 48 घंटों में… - December 10, 2023
- अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच दूरियां! बिग बी ने उठाया ये सख्त कदम - December 10, 2023
- मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी चौक पर चलती स्कूटी अचानक आग के गोले में बदली, मचा हडकंप - December 10, 2023
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई। उन्होंने खासतौर पर एआई के जरिए ‘डीपफेक’ तैयार करने को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि मीडिया को इस संकट को लेकर लोगों को आगाह करना चाहिए।
भाजपा के दिवाली मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि वे भारत को विकसित भारत बनाने की आकांक्षा रखते हैं और वह यह सिर्फ कह कर नहीं, बल्कि जमीन पर उतारकर दिखाना चाहते हैं। उन्होंने हा भी कहा कि उनके वोकल फॉर लोकल के आह्वान को लोगों का समर्थन मिला है।
पीएम ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान भारत की उपलब्धियों ने लोगों में आत्मविश्वास पैदा किया है और अब हमारा देश रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा अब राष्ट्रीय पर्व बन चुका है और यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है।