सिद्धू मूसेवाला पर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासाः खतरनाक हथियारों को देखकर…

Police made sensational disclosure on Sidhu Musewala: Seeing dangerous weapons...
Police made sensational disclosure on Sidhu Musewala: Seeing dangerous weapons...
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली/चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder case) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटरों में मॉड्यूल हेड भी शामिल है। मॉड्यूल हेड का नाम प्रियव्रत फौजी है वहीं बाकी दो आरोपियों के नाम कशिश और केशव हैं। इनसे बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में दो मॉड्यूल शामिल थे जो कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया, ‘दो शूटर समेत 3 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26), झज्जर निवासी कशिश (24) और भटिंडा निवासी केशव कुमार (29) को गिरफ्तार किया है। इन्हें गुजरात के मुद्रा से अरेस्ट किया गया है।’

वारदात में शामिल थे दो मॉड्यूल
पुलिस ने बताया हत्याकांड में दो मॉड्यूल शामिल थे और गिरफ्तार प्रियव्रत फौजी एक मॉड्यूल का हेड था। वह कनाडा में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में था। कशिश भी शूटरों में शामिल है जिसे सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया था। वह झज्जर में एक मर्डर केस में भी वॉन्टेड था। केशव कुमार ने शूटआउट के बाद शूटर को ऑल्टो कार में रिसीव किया था।

धालीवाल ने बताया, ‘इनके पास से अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर के साथ 8 हाई एक्सप्लोसिव ग्रेनेड मिले हैं। यह ग्रेनेड लॉन्चर AK-47 पर भी लगाया जा सकता है। 9 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर एक असॉल्ट राइफल 20 राउंड के साथ मिला है। इसके अतिरिक्त 3 पिस्तौल और 36 राऊंड गोला बारूद मिले हैं।’

संदीप केकड़ा ने दी थी शूटरों को जानकारी
पूरी वारदात का खुलासा करते हुए धालीवाल ने बताया, ‘दो मॉड्यूल ने घटना को अंजाम दिया। दोनों घटना के वक्त गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के टच में थे। एक बोलेरो कार कशिश चला हा था, इस मॉड्यूल को प्रियवत फौजी हेड कर रहा था। अंकित सिरसा और दीपक मुंडी भी उनके साथ था। जो कोरोला गाड़ी थी उसमें जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू साथ में थे। सिद्धू मूसेवाला जब घर से निकले तो संदीप केकड़ा नाम के शख्स ने शूटरों को सूचना दी कि उनकी मूवमेंट हुई है और साथ में कोई सिक्यॉरिटी नहीं है।’

चारों ओर से घेरकर मूसेवाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग
स्पेशल सीपी ने बताया, ‘शूटरों को मूसेवाला को मारने के निर्देश मिले। ये लोग काफी समय से रेकी कर रहे थे। शूटरों ने मूसेवाला की गाड़ी का पीछा किया। कोरोला ने ओवरटेक करके उसमें सवार मनप्रीत मन्नू ने सबसे पहले मूसेवाला पर एके47 चलाई। मूसेवाला को गोली लगी और उनकी थार गाड़ी वहीं रुक गई। इसके बाद कोरोला से दोनों शूटर उतरे, पीछे बोलेरो से चारों शूटर भी निकलकर बाहर आए। सभी ने घेरकर सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जब इन्होंने देखा कि मूसेवाला के बचने की संभावना नहीं है तो वहां से फरार हो गए।’

मरने के बाद गोल्डी बराड़ को किया कॉल- काम हो गया
मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर फतेहाबाद गए थे। इन्हें केशव कुमार ने ट्रांसपोर्ट किया था। इसके बाद पुलिस से छिपते-छिपाते शूटरों ने कई बार अपनी लोकेशन बदली थी। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद शूटरों ने गोल्डी बराड़ को कॉल किया और बताया कि काम हो गया।