मुजफ्फरनगर के ‘चार्ल्स शोभराज’ की सात करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की जब्त, जानें पूरा मामला

Police seized property worth Rs 7 crore of Muzaffarnagar's 'Charles Shobhraj', know the whole matter
Police seized property worth Rs 7 crore of Muzaffarnagar's 'Charles Shobhraj', know the whole matter
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने चार्ल्स शोभराज जैसे बदमाश की सात करोड़ की संपत्ति जब्त की है। मुजफ्फरनगर के जानसठ थाने से गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध गाजियाबाद जिले के शातिर बदमाश की पुलिस ने लगभग सात करोड़ की संपत्ति जब्त की है। जानसठ पुलिस ने यह कार्रवाई तीनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर गाजियाबाद, मेरठ और ऋषिकेश में की। जिस बदमाश की संपत्ति जब्त की गई है, वह चार्ल्स शोभराज की तरह शातिर माना जाता है।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया, तीन साल पहले गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव निवासी बदमाश अजय उर्फ अजित पुत्र किरण सिंह उर्फ किरण पाल ने जानसठ थाना क्षेत्र में एक शिक्षक राधेश्याम की हत्या की थी। जिसके मुकदमे में वह जेल गया था। कोरोना काल में वह विकास नाम के बंदी के फर्जी कागजात पर बाहर आकर फरार हो गया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए गाजियाबाद जिले के निवाड़ी कस्बे में एक व्यक्ति की हत्या कर शव जला दिया था।

अजय के रूप में हुई थी पहचान
परिजनों ने जले हुए शव की पहचान अजय के रूप में की थी। डीएनए जांच में मामला खुला था। पुलिस ने अजय और उसकी पत्नी तथा बेटे को जेल भेज दिया था। अक्टूबर 2022 में अजय उर्फ अजित को थाना जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया था। अजय पर गाजियाबाद, दिल्ली, हापुड़ और मुजफ्फरनगर में आठ मुकदमे दर्ज है। जानसठ थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मेरठ, गाजियाबाद व ऋषिकेश में अजय उर्फ अजीत पाल की 6 करोड़ 81 लाख 38 हजार की संपत्ति जब्त की है। इनमें सात अचल संपत्ति हैं। जिनमे मकान, दुकान और प्लांट शामिल है।