मुजफ्फरनगर में दुष्कर्म, गोवध के मामले में वांछित बदमाश को पुलिस ने ठोकी गोली, यहां देंखे

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने पर आरोपी घायल हुआ है। आरोपी बदमाश शहर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म एवं भोपा थाना क्षेत्र में गोवध के मामले में वांछित चल रहा था। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया हैं।

शहर कोतवाली पुलिस की देर रात न्याजुपुरा बाईपास रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर आ रहे संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार बदमाश से पुलिस ने तमंचे से गोली चला दी। तब मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। घायल गिरफ्तार अपराधी नावेद पुत्र सरफराज निवासी ग्राम रूड़कली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर है। पुलिस ने उसके पास से एक संदिग्ध चोरी की बाइक व तमंचा बरामद किया है। सीओ सिटी राम आशीष यादव ने मौके पर पहुंचे कर जानकारी ली। उन्होंंने बताया कि आरोपी बदमाश शहर कोतवाली में किशोरी के साथ दुष्कर्म व भोपा थाने में गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के आठ मुकदमे दर्ज हैं। उसे जिला अस्पताल में उपचार दिलाया गया हैं।

मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया। बताया गया कि आरोपी युवक 17 अप्रैल को किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया था और तीन माह तक अपने साथ रखा था। जुलाई माह में किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया था, लेकिन तभी से ही आरोपी फरार चल रहा था। अब वह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।