मुजफ्फरनगर में हाथों में तिरंगा लेकर हाफ मैराथन दौड़े पुलिसकर्मी, एसएसपी ने किया पुलिसकर्मियों को सम्मानित

Policemen ran half marathon with tricolor in hands in Muzaffarnagar, SSP honored policemen
Policemen ran half marathon with tricolor in hands in Muzaffarnagar, SSP honored policemen
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पुलिस कर्मियों ने हाथों में तिरंगा उठाकर हाफ मैराथन में हिस्सा लिया। एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस कर्मियों को रवाना किया। उन्होंने मैराथन में प्रथम 5 स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर 05 किमी. की हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे एसएसपी ने पुलिस लाईन ग्राउण्ड स्थित मंच से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में सीओ सिटी कुलदीप कुमार, सीओ मंडी क्षेत्र हिमांशु गौरव, सीओ देवव्रत वाजपेयी, सीओ डा. रविशंकर मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने हाथ में तिरंगा लेकर प्रतिभाग किया। मैराथन दौड़ पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर सिविल लाईन से मदन स्वीट्स के बराबर से होते हुए रेलवे रोड से प्रकाश चौक तथा महावीर चौक से मीनाक्षी चौक एवं शिव चौक से नावल्टी चौक होते हुए अंसारी रोड से मालवीय चौक, महिला थाने के सामने से पुलिस लाईन स्थित मन्दिर परिसर में समाप्त हुई । मैराथन दौड़ का उददेश्य आम जन-मानस में तिरंगे के प्रति सम्मान तथा देश के प्रति राष्ट्रियता की भावना जागृत करना रहा।

एसएसपी ने मैराथन दौड़ में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इनमें कांस्टेबल सुशील कुमार, पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर, पुष्पेन्द्र थाना सिखेडा, प्रमोद थाना कोतवाली नगर, कांस्टेबल नरेश थाना नई मण्डी एवं कांस्टेबल गौरव थाना भौराकला को पुरस्कृत किया गया।