बिहार में 13 दिन पुलिस की नींद रहेगी हराम, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की यात्रा के कारण छुट्टी कैंसिल

Police's sleep will be prohibited for 13 days in Bihar, holiday canceled due to visit of Bajrang Dal and Vishwa Hindu Parishad
Police's sleep will be prohibited for 13 days in Bihar, holiday canceled due to visit of Bajrang Dal and Vishwa Hindu Parishad
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार में अगले 13 दिन तक पुलिसवालों की नींद हराम होने वाली है। 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक रेल पुलिस, सभी बी-सैप व तीनों प्रशिक्षण केंद्रों सहित सभी जिलों में पुलिसकर्मियों की तमाम छुट्टियां रद्द रहेंगी। पुलिसकर्मियों की छुट्टियां बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा सभी जिलों में शौर्य जागरण यात्रा निकालने की तैयारी को देखते हुए रोकी गई हैं। मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक, विधि-व्यवस्था संजय सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया।

इस आदेश पर बिहार के पुलिस महानिदेशक की सहमति पूर्व में ही ले ली गई है। एडीजी, विधि-व्यवस्था ने कहा कि 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में शौर्य जागरण यात्रा निकाले जाने की सूचना मिली है। ऐसे में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की विशेष परिस्थिति को छोड़कर छुट्टी बंद की जाती है।

दोनों ही संगठन मिलकर शौर्य जागरण रथ यात्रा निकालने जा रहे हैं। इसके जरिए लोगों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देंगे साथ ही। लव जिहाद समेत अन्य मुद्दों को लेकर हिंदुओं को जागरुक किया जाएगा। विहिप के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को संगठित कर सनातन धर्म के खिलाफ चल रहे षडयंत्र के खिलाफ जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि सनातन विरोधियों द्वारा धर्मांतरण, लव जिहाद, गोवंश तस्करी, मॉब लिंचिंग की घटनाओं से हिंदू समाज प्रताड़ित हो रहा है।