बिहार में तेजस्वी और ललन सिंह की बैठक से चढ़ा सियासी पारा, पढ़िए अंदर की खबर

Political mercury rose from the meeting of Tejashwi and Lalan Singh in Bihar, read inside news
Political mercury rose from the meeting of Tejashwi and Lalan Singh in Bihar, read inside news
इस खबर को शेयर करें

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर सोमवार की रात हुई मुलाकात से सियासी तापमान चढ़ गया है। हालांकि राजद ने इसे एक नियमित मामला बताया, राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों ऐसे समय में मिले हैं जब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा विवाद पैदा कर रहे थे। मंगलवार को कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेडीयू और राजद के बीच समझौते की बात कर एक और धमाका कर दिया. हालांकि, राजद नेताओं ने कहा कि सौदा ‘बीजेपी मुक्त भारत’ बनाने के लिए किया गया है और यह सभी को पता है।

ललन और तेजस्वी की बैठक
तेजस्वी और ललन सिंह के बीच हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर कि क्या कुशवाहा इसका कारण थे, राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा, ‘जहां तक तेजस्वी जी और ललन जी के बीच बैठक का सवाल है, यह एक नियमित मामला है। इस बैठक में क्या गलत है? दोनों नेता कभी-कभी मिलते हैं।’ कुशवाहा के तेवर पर यादव ने जवाब दिया, ‘इसका जवाब तो उपेंद्र कुशवाहा खुद दे सकते हैं।’

ललन-तेजस्वी की बैठक पर सियासत गरम
यहां तक कि राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने महागठबंधन के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच सोमवार रात की बैठक को एक नियमित मामला बताया। उन्होंने कहा कि ‘जहां तक हमारे बीच समझौते का सवाल है, जैसा कि उपेंद्र कुशवाहा ने बताया, हां हमारे बीच एक सौदा हुआ था और वह देश को आजाद कराने के लिए था। बीजेपी के चंगुल से छुड़ाओ, लोकतंत्र बचाओ और प्रेम और सद्भाव फैलाओ, यही डील थी।’ हालांकि, रिकॉर्ड से बाहर, महागठबंधन नेताओं ने बीजेपी के एजेंडे पर काम करने के लिए कुशवाहा की आलोचना की। महागठबंधन के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘बीजेपी उपेंद्र कुशवाहा का इस्तेमाल कर रही है, जैसा कि आरसीपी सिंह का इस्तेमाल किया गया था।’