छत्तीसगढ़ में धान खरीद पर शुरू हुई सियासत, जानिए क्या बोले बीजेपी नेता

Politics started on paddy purchase in Chhattisgarh, know what BJP leader said
Politics started on paddy purchase in Chhattisgarh, know what BJP leader said
इस खबर को शेयर करें

Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों के लिए धान खरीदी की लिमिट 20 क्विंटल करने की घोषणा कर दी है. सीएम भूपेश बघेल की इस घोषणा से राज्य की सियासत गर्माने लगी है. एक ओर जहां सीएम खुद धान खरीदी की लिमिट को लेकर किसानों के हितों की बात बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस पर किसानों की भावनाओं के साथ खिलावाड़ करने की बात कह रही है. वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि धान खरीदी की लिमिट 20 क्विंटल प्रति एकड़ करने की घोषणा करना धान तस्करी न्याय योजना है.