करोड़ों के बंगलों में पूल जैसे हालात, बेंगलुरु में पॉश इलाकों की तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग

Pool-like conditions in bungalows worth crores, you will be stunned to see pictures of posh areas in Bangalore
Pool-like conditions in bungalows worth crores, you will be stunned to see pictures of posh areas in Bangalore
इस खबर को शेयर करें

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु एक बार फिर जलमग्न है। शहर में रविवार रात भर हुई मूसालाधार बारिश के कारण सोमवार को कई इलाकों में पानी भर गया। यह पानी नहीं निकल पाया कि सोमवार को फिर से बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। इस कारण लोग इमारतों के भीतर ही फंसे रह गए। लोगों को बाहर निकालने के लिए नौकाओं को उतारना पड़ा। शहर में कई झील, तालाब और नाले लबालब भरे हैं और निचले इलाकों के घरों में पानी भर गया है जिससे आम जनजीवन पर बुरा असर हुआ है।

करोड़ों के बंगलों में भरा मलबा और गंदा पानी

करोड़ों के बंगलों में भरा मलबा और गंदा पानी
बेंगलुरु बारिश के हालात यह हैं कि यहां पर कई पॉश इलाकों के घरों में पानी भर गया। करोड़ों के बंगलों में गंदा पानी और मलबा भरने से लोग परेशान हुए।

लग्जरी गाड़ियां भी डूबीं
पॉश इलाकों में रहने वाले लोगों की बीएमडब्लू, मर्सिडीज, ऑडी समेत कई लग्जरी और मंहगी गाड़ियां पानी में डूब गईं।

लग्जरी गाड़ियां भी डूबीं

36 घंटे से बिजली गायब
सरजापुर रोड में आरबीडी लेआउट के अधिकांश निवासी अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए। इस इलाके में 36 घंटे से ज्यादा हो गया बिजली नहीं है।

बेंगलुरु के ये पॉश इलाके बुरी तरह प्रभावित
दिव्यश्री77, शोभा पल्लाडियन, एप्सिलॉन रेजिडेंशियल विला, रोहन झरोका और यमलुर और प्रेस्टीज समर फील्ड्स, सरजापुर, आदर्श पाम रिट्रीट, बेलंदूर और समरखंड सनी ब्रूक्स जैसे टेक कॉरिडोर में और टेक कॉरिडोर में सभी समुदाय प्रभावित हुए थे।

36 घंटे से बिजली गायब

होटलों में शिफ्ट हुए लोग
दिव्याश्री 77 की निवासी अनुराधा ने कहा। कि मैं और मेरी बूढ़ी मां डोमलूर के पास के एक होटल में शिफ्ट हो रहे हैं। हमने कई दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन वे बाढ़ के कारण नहीं आ सके, लेकिन शुक्र है कि हम ट्रैक्टर का उपयोग करके घर से बाहर निकलने में सफल रहे।

बेंगलुरु के ये पॉश इलाके बुरी तरह प्रभावित

नदी में तब्दील हुआ इलाका
वरथुर में बालगेरे-पनाथुर मार्ग नदी में बदल गया। यहां पर जल निकासी पूरी तरह से बंद हो गई। आलम यह रहा कि इलाके के अपार्टमेंट के निवासियों को नावों से निकाला गया।

वेनिस बना बेंगलुरु
ट्विटर पर लोगों ने कटाक्ष करते हुए निकाय प्रशासन को आड़े हाथों लिया। कुछ लोगों ने कहा कि बेंगलुरु अब वेनिस बन गया है तो कुछ ने जलभराव की समस्या के लिए पेड़ काटे जाने को जिम्मेदार ठहराया।

होटलों में शिफ्ट हुए लोग

लोगों ने निकाला निकाय पर गुस्सा
लोगों ने कहा कि अब वॉटर पार्क या वंडर पार्क की जरूरत नहीं है। पूरा बेंगलुरु ही वाटर पार्क बन गया है। धन्यवाद, बृहत् बेंगलुरु महानगर पालिका।

वेनिस बना बेंगलुरु

डरे बेंगलुरु के लोग, जान बचाकर निकले
एक निवासी ने बताया कि मेरे घर के अंदर पानी और मलबा है। हमारी कारें और बाइक पानी पर तैर रही हैं। हमारे आरडब्ल्यूए ने फायर ब्रिगेड को बुलाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुई।