हिमाचल में आसमानी बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत, दो बच्चें झुलसे

Pregnant woman dies due to lightning in Himachal, two children scorched
Pregnant woman dies due to lightning in Himachal, two children scorched
इस खबर को शेयर करें

ऊना : जिला मुख्यालय के साथ लगते जलग्रां में रविवार शाम को आसमानी बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि उसके दो बच्चें झुलसे हुए हैं। मृतक महिला की पहचान सीता देवी पत्नी इंद्र कुमार निवासी दरभंगा बिहार के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से जलग्रां मेंं झुगी झोपड़ी में रहती थी। पुलिस ने शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं घायल दोनों सगे भाईयों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को अचानक बदले मौसम के साथ बारिश शुरू हो गई। जलग्रां में तेज बारिश के बीच आसमानी बिजली गिर गई, जिससे सीता देवी निवासी दरभंगा व उसके दो बेटे आदित्य कुमार व शिवराज चपेट में आ गया। बिजली में झुलसे तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर सीता देवी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि आदित्य कुमार व शिवराज का ऊना अस्पताल में उपचार जारी है, जो कि खतरे से बाहर बताए जा रहे है। बताया जा रहा है मृतक महिला गर्भवती थी। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।