हिमाचल में दो निजी विश्वविद्यालयों को बंद करने की तैयारी, सरकार को भेजा प्रस्ताव

Preparation to close two private universities in Himachal, proposal sent to the government
Preparation to close two private universities in Himachal, proposal sent to the government
इस खबर को शेयर करें

शिमला : हिमाचल प्रदेश में दो निजी विश्वविद्यालयों को बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने कम दाखिलों और खराब वित्तीय प्रबंधन का हवाला देकर सरकार को इस बाबत प्रस्ताव भेजा है। सोलन में स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय को इस माह से बंद कर यहां पढ़ रहे 19 विद्यार्थियों को अन्य विवि में माइग्रेट करने की सिफारिश भी की है। आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा देने के उद्देश्य से शिक्षण संस्थानों का मजबूत होना बहुत आवश्यक है। आयोग ने गहन मंथन करने के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

फर्जी डिग्री मामले के चलते मानव भारती विश्वविद्यालय बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। यहां अब सिर्फ 19 विद्यार्थी ही शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। आयोग ने सरकार को भेजे प्रस्ताव में सिफारिश की है कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस माह अन्य विश्वविद्यालयों में माइग्रेट किया जाना चाहिए। शिक्षकों के अभाव के चलते विद्यार्थियों की यहां शिक्षा पूरी नहीं हो सकती। एक अन्य विश्वविद्यालय को खराब वित्तीय प्रबंधन का हवाला देकर बंद करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। वर्तमान में प्रदेश में निजी क्षेत्र में 16 विश्वविद्यालय खुले हैं।