नवरात्रि से पहले छत्तीसगढ़ में बड़े बदलाव की तैयारी! काफिला छोड़ अचानक संघ के कार्यालय पहुंचे डेप्युटी सीएम समेत चार मंत्री

Preparations underway for big changes in Chhattisgarh before Navratri! Four ministers including the Deputy CM suddenly left their convoy and reached the RSS office
Preparations underway for big changes in Chhattisgarh before Navratri! Four ministers including the Deputy CM suddenly left their convoy and reached the RSS office
इस खबर को शेयर करें

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार का दिन काफी गहमा-गहमी वाला रहा। काफिला, सुरक्षाकर्मी और यहां तक की पीएसओ को छोड़कर डेप्युटी सीएम समेत चार मंत्री संघ के कार्यालय पहुंचे। मंत्रियों के संघ दफ्तर में बैठक को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया है। विजय शर्मा ने प्रधिकरण की नियुक्तियों के संबंध में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि संघ की बैठक में मंत्रियों के विभागों की समीक्षा के साथ-साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव भी मौजूद थे।

बिना काफिले के पहुंचे सभी मंत्री
छत्तीसगढ़ के डेप्युटी सीएम विजय शर्मा समेत 4 मंत्री अचानक संघ के दफ्तर पहुंच गए। राजधानी रायपुर के रोहिणी पुरम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में मंत्री और संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। संघ के दफ्तर में सभी मंत्री बिना पीएसओ, ड्राइवर और बिना स्टाफ के पहुंचे थे। बड़ी बात ये थी कि कोई भी मंत्री अपने काफिले के साथ नहीं पहुंचा था। किरण सिंहदेव भी अचानक यहां पहुंचे थे।

कौन-कौन से मंत्री बैठक में हुए शामिल
संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल और ओपी चौधरी शामिल हुए। इस बैठक में डेप्युटी सीएम विजय शर्मा भी शामिल होने के लिए पहुंचे।

किन मुद्दों पर हुई चर्चा
जानकारी के अनुसार, निकाय चुनाव, सदस्यता अभियान, सेवा पखवाड़ा समेत कई विषयों पर पर विचार विमर्श किया गया है। बैठक में क्या तय हुआ इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई गई। डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, बहुत आगे की सोचकर बैठक हो रही है। कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बहुत से कार्य-विभाजन हुए हैं।

प्राधिकरण पर चिंता कर रहे सीएम साय
विजय शर्मा ने निगम मंडल की नियुक्ति पर कहा कि निगम मंडल बाद का विषय है। पहले प्राधिकरण पर सीएम चिंता कर रहे हैं। जल्द इस पर निर्णय होगा। नवरात्रि से पहले लिस्ट जारी होने के सवाल पर विजय शर्मा ने कहा नवरात्रि तो अभी दूर है।

बड़े बदलाव के संकेत
जानकारी के अनुसार, संघ की बैठक में नगरीय निकाय चुनाव से पहले निगम-मंडल में नियुक्तियां, मंत्रिमंडल में खाली पद और संगठनात्मक बदलाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि संगठन और सरकार के स्तर पर बड़े बदलाव हो सकते हैं।