होनहार रक्षिता शर्मा ने मुजफ्फरनगर का नाम किया रोशन, आईआईएसआर में पीएचडी के लिये चयन

Promising Rakshita Sharma named Muzaffarnagar Roshan, selected for PhD in IISR
Promising Rakshita Sharma named Muzaffarnagar Roshan, selected for PhD in IISR
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जिला उद्योग केन्द्र में औद्योगिक पर्यवेक्षक के पद पर तैनात देवबंद निवासी अनिल कुमार शर्मा की होनहार पुत्री रक्षिता शर्मा का चयन आईआईएसआर भारत सरकार में पीएचडी के लिए तिरुअनंतपुरम (केरल) में हुआ है। रक्षिता शर्मा की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवारजनों में खुशी का माहौल वहीं, उनके परिवारजनों को बधाईयां मिल रही हैं। रक्षिता शर्मा गत दिवस दिल्ली से फ्लाईट द्वारा तिरूअनंतपुरम के लिये रवाना हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से देवबंद निवासी अनिल कुमार शर्मा जिला उद्योग केन्द्र मुजफ्फरनगर में औद्योगिक पर्यवेक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी होनहार बेटी रक्षिता शर्मा, जिन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी फिजिक्स से की, जिसके बाद रक्षिता शर्मा का चयन आईआईएसआर भारत सरकार में पीएचडी के लिए तिरुअनंतपुरम (केरल) में हो गया। रक्षिता शर्मा की इस उपलब्धि से जहां उनके पिता अनिल कुमार शर्मा और माता श्रीमती सरिता शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं अन्य परिवारजनों एवं शुभचिंतकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। रक्षिता शर्मा की इस उपलब्धि से परिवारजनों को ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं। अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि रक्षिता शर्मा तिरूअनंतपुरम ;केरलद्ध से पांच वर्ष के लिये पीएचडी करेंगी, जिसके लिये रक्षिता शर्मा गत दिवस दिल्ली से फ्लाई द्वारा तिरूअनंतपुरम के लिये रवाना हो गई।