मुजफ्फरनगर में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन: कासगंज की घटना पर नाराजगी

Protest by lawyers in Muzaffarnagar: Anger over Kasganj incident
Protest by lawyers in Muzaffarnagar: Anger over Kasganj incident
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा और हत्यारोपियों को कड़ी सजा दिलान

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेशभर के अधिवक्ताओं ने कासगंज मर्डर केस को लेकर व्यापक प्रदर्शन किया। मुजफ्फरनगर में जिला बार संघ और सिविल बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एक जुलूस निकाला और जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। इस अवसर पर नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या पर अपना आक्रोश प्रकट किया।

जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि चार सितम्बर को कासगंज जनपद में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की नृशंस हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा, “यह घटना अधिवक्ता समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। हम अधिवक्ताओं और विशेषकर महिला अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। अधिवक्ता न्याय व्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और उनके बिना समाज की न्याय व्यवस्था की कल्पना भी नहीं की जा सकती।”

एसडीएम संजय सिंह को सौंपा ज्ञापन प्रदर्शन के बाद, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से एक ज्ञापन एसडीएम संजय सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सम्मान की व्यवस्था किए जाने, महिला अधिवक्ता के हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की गई। प्रदर्शन में जिला बार के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, महासचिव सुरेन्द्र कुमार मलिक, सिविल बार के अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक, महासचिव सत्येन्द्र कुमार, अशोक चौहान, राहुल शर्मा, खुर्रम उस्मानी, दीपक वर्मा, अमित मैनी, मीनाक्षी द्विवेदी और जय कुमार नायडू सहित कई अन्य अधिवक्ताओं ने भाग लिया और अपने गुस्से का इजहार किया।