- जज साहब भूले मर्यादा, महिला वकील से अंडरगार्मेंट पर सरेआम आपत्तिजनक कमेंट - September 21, 2024
- विनाश निकट है! रूस के बाद अब इस महाशक्ति के पीछे पड़ा अमेरिका - September 21, 2024
- 2013 से अब तक कैसी रही दिल्ली में AAP सरकार, अब आतिशी की टीम में कितने बदलाव होंगे? - September 21, 2024
चंडीगढ़। ‘ये जो यूपी, बिहार और दिल्ली के भैया आ गए हैं, इनको घुसने मत देना.’ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के इस बयान पर सियासत गर्म है. विरोधी पार्टी के नेता जहां एक ओर जमकर चन्नी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं अब इस बयान पर चन्नी का भी बयान सामने आया है.
चन्नी ने कहा कि कल से मेरे बयान को तोड़ मरोड़ पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जितने भी प्रवासी लोग पंजाब में आए हैं उन्होंने अपना खून पसीना लगा कर पंजाब को तरक्की की राह दी है. उनसे हमारा नाखून-मास का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि मैंने आप के नेताओं के सन्दर्भ में बोला, ना कि प्रवासी लोग जो पंजाब में काम करते हैं, यहां आते हैं.
केजरीवाल बोले- कड़ी निंदा करता हूं
सीएम चन्नी के इस बयान को लेकर सियासत में काफी हलचल मची हुई है. बयान पर बीजेपी ने भी हल्ला बोल दिया है तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए सीएम चन्नी को घेरा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये शर्मनाक है. हम इस तरह से किसी भी व्यक्ति या समुदाय को लेकर बयानों की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि प्रियंका गांधी खुद यूपी से आती हैं इसलिए वो भी भैया हुईं.
अनुराग ठाकुर ने भी साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रियंका गांधी पर हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आखिर किस मुंह से प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की जनता से आशीर्वाद मांग रही हैं? उन्होंने कहा कि चन्नीजी यूपी बिहार के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, और प्रियंकाजी तालियां बजा रही हैं, खुशी मना रही हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये वही लोग हैं जो भारत की अखंडता पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने भी ये कहकर यूपी के लोगों को अपमानित करने का काम किया था कि यूपी के लोगों को कुछ आता नहीं है.