पंजाब में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 5,136 नए मामले, 22 की जान गई

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच राज्य में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है. पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,136 नए मामले सामने आए. बुधवार को कोरोना वायरस की वजह से राज्य में 22 लोगों की जान चली गई. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.

पंजाब सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 5,136 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7,28,042 हो गई है. इसके साथ ही 22 नई मौत होने से अब तक राज्य में कोरोना वायरस की वजह से 17,081 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि राज्य में कोविड 19 के एक्टिव केसों की संख्या 40,139 है.

बुधवार को मोहाली में सबसे ज्यादा 765 मामले सामने आए हैं. लुधियाना और जालंधर दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. लुधियाना में 638 और जालंधर में 555 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में 1,206 मरीज ऑक्सीजन के सपोर्ट पर हैं. वहीं 92 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

रैलियों पर लगी हुई है रोक

स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि बुधवार को 7,238 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे. पंजाब में अभी तक 6,70,642 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पंजाब में रैलियों पर रोक लगी हुई है. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 10 मार्च को किया जाएगा.