पंजाब में दिखा ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने की फायरिंग तो लौटा पाकिस्तान

इस खबर को शेयर करें

पठानकोट : भारत पाकिस्तान सीमा पर बमियाल सेक्टर में रविवार तड़के एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखा। जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल की ओर से फायरिंग की गई, फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में चला गया। इसके बाद पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से संयुक्त तौर पर बीओपी पहाड़ीपुर और जैतपुर के पास सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सीमा से सटे जिले पठानकोट के बमियाल सेक्टर में जैतपुर गांव के पास पहाड़ीपुर बीओपी के नजदीक रविवार तड़के चार बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से सीमा पार एक ड्रोन आता दिखा। इसके बाद तुरंत सतर्क हुए पहाड़ीपुर गांव स्थित सीमा सुरक्षा बल 121वीं बटालियन के जवानों ने 19 राउंड फायर किए। फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। पुलिस ने सुबह सीमा से सटे चार किलोमीटर एरिया में सर्च अभियान चलाकर पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसकी पुष्टि डीएसपी ऑपरेशन सुखजिंदर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ की ओर से रविवार सुबह भारत-पाक सीमा पर ड्रोन देखा था, फायरिंग के बाद ड्रोन लौट गया था। पुलिस की ओर से संयुक्त ऑपरेशन जारी है।

पहले भी दिखे हैं पाकिस्तानी ड्रोन
यह पहली बार नहीं है, जब इस इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया हो। इससे पहले भी इस इलाके में पकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। पाकिस्तान अक्सर ड्रोन के जरिए भारतीय इलाके में संदिग्ध सामान जैसे-ड्रग्स और हथियार भेजने की कोशिश करता रहा है। ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की तरफ से हथियार भेजने की घटना को पहले भी अंजाम दिया जा चुका है। बीएसएफ के मुस्तैद जवान पाकिस्तान की ऐसी हर कोशिश को नाकाम कर देते हैं।

जैतपुर पोस्ट पर पकड़ा गया पाकिस्तानी
सीमा पर बमियाल सेक्टर के साथ लगती जैतपुर पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी को पकड़ा है। वह पाकिस्तान की सीमा पार कर भारत की सीमा में घूम रहा था। तलाशी के दौरान फिलहाल उससे कुछ भी बरामद नही हुआ है। सूत्रों के अनुसार, पकड़ा गया संदिग्ध देखने में मानसिक तौर पर परेशान लग रहा है, फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करने में जुटी हैं।