पंजाब के पोल ऑफ पोल्स में किसी पार्टी को नहीं मिल रहा बहुमत, जानें क्या हैं फाइनल आंकड़े

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़। पंजाब के सियासी रण में इस बार दो या तीन नहीं बल्कि पांच बड़ी टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच भले ही सर्वे में कड़ा मुकाबला नज़र आ रहा हो, लेकिन सियासी मैदान में इस बार अकाली-बीएसपी गठबंधन, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी और बीजेपी का गठबंधन और इन सब के अलावा किसानों का एक धड़ा भी है, जो ताल ठोक रहा है. ऐसे में बहुमत तक कौन सी पार्टी पहुंचेगी और कौन किंगमेकर की भूमिका निभाएगा ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है.