पंजाब चुनाव 2022: कांग्रेस की 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी. नवजोत सिंह सिद्धू के भतीजे स्मित सिंह अमरगढ़ से चुनाव लड़ेंगे और पंजाब के पूर्व सीएम हरचरण सिंह बराड़ की बहू करण कौर बराड़ मुक्तसर से चुनाव लड़ेंगी.

इसके अतिरिक्त भोआ (एससी) से जोगिंदर पाल, बटाला से अश्विनी सेखरी, खडूर साहिब से रमनजीत सिंह सिक्की, नकोदर से डॉ. नवजोत सिंह दाहिया और बंगा (एससी) सीट से तरलोचन सिंह सूंध को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

इस बीच, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन 12 नामांकन दाखिल किए गए. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने यह जानकारी दी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख एक फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख चार फरवरी है.

यहां देखें कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को चुनाव होगा, जिसकी मतगणना 10 मार्च को की जाएगी.