पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड, छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने बोला- अभी सतायेगी शीतलहर

इस खबर को शेयर करें

लुधियाना। पश्चिमोत्तर भारत ​में भी ठंड ने लोगों को कंपकपा रखा है। पंजाब में शीतलहर चल रही है। इसीलिए आज यहां लुधियाना शहर में कोहरे की घनी परत छाई हुई है, जिससे दृश्यता कम हो गई है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि, पंजाब में कड़ाके की शीतलहर जारी है। तीन दिन गहरी धुंध पड़ेगी। आज गहरी धुंध का तीसरा दिन है।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कितनी ज्यादा धुंध है। हालांकि, बताया जा रहा है कि, कोहरे के दिन व घंटे कम हो रहे हैं, जबकि बादल घिरने के दिन ज्यादा रहे हैं। वहीं, शीतलहर वाले दिनों की तुलना में शीत दिवस ज्यादा रहे हैं।

पंजाब में जनवरी की बारिश ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, आज इन इलाकों में फिर बरसेंगे बादलपंजाब में जनवरी की बारिश ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, आज इन इलाकों में फिर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने कहा हे कि, उत्तर भारत को फिलहाल ठंड से राहत मिलने की आसार नहीं दिख रहे हैं। विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिन तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, छत्तीसगढ़ में शीत लहर चलेगी।

मौसम के लिहाज से समूचे उत्तर-पश्चिमी भारत में 25 जनवरी का दिन बेहद सर्द और इस महीने का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ।