राहुल गांधी तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ, बीजेपी नेता की धमकी के बाद मचा बवाल

Rahul Gandhi, you will also face the same fate as your grandmother, uproar after BJP leader's threat
Rahul Gandhi, you will also face the same fate as your grandmother, uproar after BJP leader's threat
इस खबर को शेयर करें

Rahul Gandhi Death Threat: कांग्रेस की ओर से बीजेपी के एक नेता द्वारा राहुल गांधी को कथित तौर पर धमकी दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ऐसे गंभीर मुद्दे पर चुप्पी नहीं साध सकते हैं. बीजेपी की दिल्ली इकाई के सिख प्रकोष्ठ के सदस्यों ने सिख समुदाय के संबंध में राहुल के बयान के खिलाफ बुधवार को राजधानी में 10 जनपथ स्थित उनके आवास के निकट प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेता से अमेरिका में सिख समुदाय के संबंध में की गई उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं.
प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए और तख्तियां लेकर विज्ञान भवन से मार्च करते हुए राहुल गांधी के आवास की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह कथित तौर पर यह कहते नजर आते हैं कि राहुल गांधी बाज आजा, नहीं तो आने वाले समय में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हाल हुआ.

पवन खेड़ा ने कहा कि यहां एक बीजेपी नेता राहुल गांधी को खुलेआम धमकी दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, क्या वह आपकी ओर से यह धमकी दे रहे हैं. क्या आप उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे? वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी वीडियो शेयर किया और कहा कि बीजेपी नेता देश के विपक्ष के नेता को जान से मारने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह इस पर चुप नहीं रह सकते. हम इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह बेहद गंभीर मामला : प्रणव झा
एआईसीसी सचिव प्रणव झा ने कहा, यह बेहद गंभीर मामला है. दिल्ली पुलिस को इस बयान का संज्ञान लेना चाहिए. बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की खुलेआम धमकी दे रहे हैं. मोदी जी, अपनी पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते. कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर भी यह वीडियो शेयर किया और लिखा- बीजेपी का यह नेता देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की खुलेआम धमकी दे रहा है. मोदी जी, अपनी पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते. यह अत्यंत गंभीर मामला है. आपकी पार्टी की नफरत की फैक्टरी का यह उत्पाद है. इस पर कार्रवाई करनी ही होगी.

क्या कहा था राहुल गांधी ने
राहुल गांधी ने सोमवार को वाशिंगटन डीसी में भारतीय अमेरिकियों की सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि आरएसएस कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है. भारत में राजनीति के लिए नहीं, बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है. गांधी ने वहां पहली पंक्ति में दर्शकों के बीच बैठे एक सिख व्यक्ति से पूछा था, मेरे पगड़ीधारी भाई, आपका क्या नाम है? कांग्रेस नेता ने कहा था, लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं… या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारे जा सकते हैं या नहीं. लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है.