
चंडीगढ़: हरियाणा में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम 100 फीसदी पूरा हो गया है। हरियाणा में अब रेल की पटरियों पर डीजल के इंजन नहीं चलेंगे, बल्कि बिजली के माध्यम से रेलगाड़ियां सरपट दौड़ेंगी। रेल मंत्री ने इस प्रोजेक्ट के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। वहीं, हरियाणा को मिली इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए पीएम मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया है।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल, भारतीय रेल का पहला 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफाई रेल मंडल है। यह करीब 1700 किलोमीटर लंबा है। इस पूरे प्रोजेक्ट को विद्युत से जोड़ दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि रेल ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन होने से कई नए विकास के अवसर राज्य को मिल पाएंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और प्रेरणा से लगातार विकास के पथ पर हरियाणा आगे बढ़ रहा है। इस प्रोजेक्ट से हरियाणा में रेल गाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों को भी लाभ होंगे। एक तो डीजल इंजन के बजाय रेलगाड़ी को इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से चलाया जाएगा, वहीं इससे समय बचत होगी और प्रदूषण भी नहीं होगा।