हरियाणा में यात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, इन शहरों के ल‍िए चलेंगी डेली स्‍पेशल ट्रेनें, देखें ल‍िस्‍ट

इस खबर को शेयर करें

नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने छोटे रूट पर दैन‍िक स्‍पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन करने का बड़ा फैसला क‍िया है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने द‍िल्‍ली, ह‍िसार, भ‍िवानी, रोहतक और रेवाड़ी के ल‍िए 12 दैन‍िक स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने का न‍िर्णय ल‍िया है. इन ट्रेनों (Trains) के संचालन से डेली पैसेंजर्स को बड़ा फायदा होने जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली-हिसार-दिल्ली, भिवानी-रोहतक-भिवानी, भिवानी-रोहतक, दिल्ली-भिवानी, रोहतक-भिवानी-रोहतक, रेवाड़ी-रोहतक-रेवाडी व हिसार-रेवाड़ी- हिसार प्रतिदिन स्पेशल ट्रेनों का पुनः संचालन किया जा रहा है ज‍िससे यात्र‍ियों को रेल आवागमन की बड़ी सुव‍िधा होगी. इन सभी ट्रेनों का संचालन न‍िम्‍नानुसार क‍िया जाएगा:-

04351/04352, दिल्ली-हिसार-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा
ट्रेन संख्या 04351, दिल्ली-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.08.22 से आगामी आदेशों तक प्रतिदिन दिल्ली से 05.00 बजे रवाना होकर 13.50 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04352, हिसार-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.08.22 से आगामी आदेशो तक प्रतिदिन हिसार से 04.35 बजे रवाना होकर 13.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी.