यूपी बिहार को रेलवे का तोहफा, 14 स्पेशल ट्रेनें लागू

Railway's gift to UP Bihar, 14 special trains implemented
Railway's gift to UP Bihar, 14 special trains implemented
इस खबर को शेयर करें

चंदौली/समस्तीपुर। Indian Railways: छठ पूजा का महापर्व 30 अक्टूबर 2022 को है. इस त्योहार को बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, ऐसे में लोग छठ पूजा करने के लिए अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं. इस दौरान ट्रेनों में भीड़ होना लाजमी है लेकिन भारतीय रेलवे छठ महापर्व में शामिल होने वाले लोगों के लिए लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी कड़ी में देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने एवं छठ महापर्व के उपरांत वापसी यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा पहले से 124 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा अब 14 और पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया गया है. ताकि छठ पूजा के मौके पर घर आने और पूजा के बाद वापसी करने में लोगों को परेशानी ना हो.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे छठ महापर्व के मौके पर लगातार छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चला रही है, ताकि लोगों को छठ पूजा में शामिल होने और छठ पूजा के बाद अपने काम पर वापस लौटने में दिक्कत ना हो.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट :

रेलवे ने आज रद्द कर दीं 100 से ज्यादा ट्रेनें, सफर से पहले देखें लिस्ट

गाड़ी संख्या 01411 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 26 और 29 अक्टूबर को 11.55 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन दानापुर से 27 और 30 अक्टूबर को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 28 अक्टूबर को 00.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 29 अक्टूबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 29 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को 00.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 01418 दानापुर-पुणे सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 30 अक्टूबर एवं 02 नवंबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04050 नई दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल नई दिल्ली से 27 अक्टूबर को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे पटना रूकते हुए 20.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09031 उधना-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09032 दानापुर-उधना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 28 अक्टूबर को 02.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे उधना पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09036 दानापुर-उधना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 27 अक्टूबर को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.05 बजे उधना पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09035 उधना-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-पटना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल अहमदाबाद से 28 अक्टूबर को 16.25 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे पटना पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09468 पटना-नाडियाड सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पटना से 30 अक्टूबर को 06.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे नाडियाड पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 02351 दानापुर-आनंद विहार सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 02 नवंबर को 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.