
- हरियाणाकी 29 वर्षीय बेटी कैप्टन पूनम ने ड्यूटी के दौरान गंवाई जान, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई - December 11, 2023
- हरियाणा में बुजुर्ग दंपती का अनोखा प्यार, दोनों ने एक साथ छोड़ा संसार…एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार - December 11, 2023
- UPSC टॉपर शुभम को बड़ी जिम्मेदारी, CM नीतीश ने अपने क्षेत्र में ही दी ड्यूटी - December 11, 2023
कुल्लू। हिमाचल में भारी बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन (Landslide) हो रहे हैं। जबकि कई जगहों पर बाढ़ और नालियों का पानी घरों में घुस गया है। ताजा मामला कुल्लू (Kullu) जिला मुख्यालय में सामने आया है। यहां भारी बारिश से कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है जिसके चलते नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 और 10 में कई घरों व वन विभाग के सरकारी कार्यलय में बाढ़ का मलबा (Debris) घुसने से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, बल्ह पंचायत में बाबा बाल नाथ मंदिर के समीप बहने वाले नाले में निकास ना होने से आसपास के आधा दर्जन मकानों और दुकानों में मलबा घु गया। जिसके कारण दुकानदारों व रिहायशी मकान मालिकों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में पीड़ितों ने प्रशासन व सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।
जानकारी देते हुए स्थानीय दुकानदार (Shopkeeper) राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात भारी बारिश होने से बाढ़ का मलबा दुकान में घुस गया, जिसमें बहुत सारा सामान खराब हो गया। करीब 2 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इसी तरह से स्थानीय व्यक्ति हर्ष सेठी ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे से लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही थी, जिसके कारण बारिश से घर में मलबा घुस गया। यह मलबा कमरों तक जा पहुंचा और वहां रखा सारा सामान खराब हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन समय रहते नालियों को दुरूस्त नहीं करता है और नालियों में कचरा फंसने से पानी और कचरा घरों और दुकानों में जा घुसा
बल्ह पंचायत के प्रधान देवी सिंह ने बताया कि कुल्लू घाटी में बीती रात भारी बारिश हुई, जिसमें पंचायत के कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी और मलबा घुस गया है, जिसमें दुकानदारों व स्थानीय लोगों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को हरसंभव राहत प्रदान करने की अपील की है।