
मुजफ्फरनगर। देर रात व सुबह तक चली तेज हवाओं के साथ जिले में बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. देर रात आई आंधी ने गेहूं व सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। जिससे किसान काफी परेशान हैं।
बेमौसम बारिश से किसान का कहना है कि देर रात आंधी और बारिश से गेहूं, गन्ना और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. तेज हवा के कारण गेहूं पूरे खेत में फैल गया। किसान बीरम ने बताया कि 5 से 10 दिन में फसल तैयार होने वाली थी, लेकिन बारिश से काफी नुकसान हुआ है.
मार्च माह में करीब 80 मिमी बारिश हो चुकी है. देर रात से सुबह तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। 21.00 मिमी बारिश हुई है। मौसम अधिकारी पान सिंह ने बताया कि इस बारिश से नुकसान ही फायदा है। जहां ओलावृष्टि हुई है, वहीं आम के बाग भी प्रभावित हुए हैं, जिससे फसल चौपट हो गई है और आम का भाव भी पूरी तरह गिर गया है। गेहूं की फसल भी इस समय तैयार है, बारिश से बेकार हो गई है। जिनका गन्ना नहीं बोया गया है, वह खेत भी घाटे में है और जिन किसानों ने गन्ना बोया है, उन्हें भारी नुकसान हुआ है।