राजस्थान: कूलर के जरिए कमरे में घुसा कोबरा: 7 फीट लंबा सांप छिपकर बैठा, सामान निकालने लगा और दिखाया

Rajasthan: Cobra entered the room through cooler: 7 feet long snake sat in hiding, started taking out the goods and showed it
Rajasthan: Cobra entered the room through cooler: 7 feet long snake sat in hiding, started taking out the goods and showed it
इस खबर को शेयर करें

कोटा। शहर के शिवपुरा इलाके के एक मकान में अजगर सांप घुस आया। कमरे की टांड पर जाकर बैठ गया। परिवार के सदस्य ने टांड से सामान उतारने लगे तो उनकी नजर अजगर सांप पर पड़ी। अजगर को देखकर परिवार के लोग दहशत में गए। उन्होंने तुरंत पर्यावरण प्रेमी व स्नैक केचर गोविंद शर्मा को सूचना दी। गोविंद ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे में अजगर को रेस्क्यू किया। और सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

गोविंद बताया कि सम्भवतयाः रात को 7 फीट लंबा अजगर मकान में आया। कूलर की जगह से होता हुआ,डबल बेड पर चढ़कर खिड़की के सहारे टांड तक पहुंचा। अजगर के टांड पर जाकर बैठने से परिवार के लोगों को पता नहीं लगा। परिवार के सदस्य सुबह 7 बजे टांड से सामान उतारने लगे तो अजगर के बारे में पता लगा। परिवार के सभी सदस्य डर के मारे कमरे से बाहर निकल आए।मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया जा सका। तब जाकर परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली।