जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जुबैर खान (Congress MLA Zubair Khan) का शनिवार की सुबह निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे विधायक जुबैर खान ने सुबह 5:50 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन से राजस्थान विधानसभा में अब कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 65 रह गई है.
एजेंसी के अनुसार, जुबैर खान अलवर जिले की रामगढ़ सीट से कांग्रेस से विधायक थे. वे काफी समय से बीमार थे, उनका इलाज चल रहा था. विधायक जुबैर खान ने आज सुबह 5:50 बजे अलवर में आखिरी सांस ली. उनके निधन की जानकारी उनकी पत्नी सफिया जुबैर ने दी. सफिया जुबैर भी राजनीति में सक्रिय रही हैं.
जुबैर खान के निधन से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वे एक अनुभवी और समर्पित नेता थे, जिन्होंने अलवर जिले में कांग्रेस को मजबूत करने में भूमिका निभाई थी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई राजनीतिक नेताओं ने जुबैर खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जुबैर खान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जुबैर खान का निधन पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
विधायक जुबैर खान के निधन के साथ ही राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 65 हो गई है. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में अब कुल सात सीटें खाली हैं, जिनमें से पांच सीटें उन विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई हैं, जो लोकसभा चुनाव में चुने गए थे. यहां एक बीजेपी विधायक का भी हाल ही में निधन हुआ था. जुबैर खान के निधन से पार्टी और उनके समर्थकों में शोक की लहर है.