राजस्थान: हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ एक्शन में राजस्थान पुलिस, एक दिन में काटे 37 हजार चालान

Rajasthan: Rajasthan Police in action against those who do not wear helmets, 37 thousand challans in one day
Rajasthan: Rajasthan Police in action against those who do not wear helmets, 37 thousand challans in one day
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों और सवारी की होने वाली मौत में कमी लाने के लिए शनिवार को बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ संचालित एक दिवसीय सघन अभियान के तहत 37 हजार 771 दोपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक यातायात वीके सिंह ने बताया कि अभियान में आमजन के व्यापक सहयोग मिला और अधिकांश वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए मिले।

वीके सिंह ने भीषण गर्मी के बावजूद यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदेश भर में किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में भी इसी प्रकार लगन और निष्ठा के साथ कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने सभी दोपहिया वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए स्वयं की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से उपयुक्त गुणवत्ता का हेलमेट पहनने का आग्रह किया। साथ ही अभिभावकों से अपने बच्चों को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनाने का आग्रह किया।