राजस्थान: नहीं हुआ बेटा तो पिता ने रेता 11 साल की बेटी का गला, फिर तेज रफ्तार ट्रक के सामने कूदा

इस खबर को शेयर करें

राजस्थान: नहीं हुआ बेटा तो पिता ने रेता 11 साल की बेटी का गला, फिर तेज रफ्तार ट्रक के सामने कूदा राजस्थान के कांकरा बर्डोद में रहने वाले नरेंद्र जाट ने अपनी 11 साल की बेटी का चाकू से गला काट कर हत्या कर दी. बेटा नहीं होने पर वो अपनी पत्नी सुमन से आए दिन मारपीट करता था. जिसके बाद अनबन के कारण पत्नी मायके में रहती थी, जबकि बेटी विनीता पिता के साथ रह रही थी.

राजस्थान के बहरोड़ के कांकरा बर्डोद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता बेटे की चाहत में हैवान बन गया. बेटे की चाहत उसके सिर पर इस तरह हावी हो गई कि उसने अपनी 11 साल की बेटी का गला रेत दिया. बेटी का गला काटने के बाद खुद को भी जान से मारने की कोशिश की. मिली जानकारी के मुताबिक, बेटा नहीं होने पर वो अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता था. पत्नी आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर बेटी और पति को छोड़तर मायके चली गई. बेटी अपने पिता के साथ ही रहती थी.

कांकरा बर्डोद में बेटा नहीं होने के कारण नरेंद्र जाट अपनी पत्नी सुमन से आए दिन मारपीट करता था. जिसके बाद अनबन के कारण पत्नी छोटी बेटी वंशिका के साथ मायके चली गई. जबकि बड़ी बेटी विनीता पिता के साथ रह रही थी. बीते दिन गुरुवार को पिता ने बेटी का चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. बेटी की उम्र 11 वर्ष बताई जा रही है.

बेटी को मारने के बाद की आत्महत्या की कोशिश
बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता ने खुद को जान से मारने की कोशिश की. उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन वो बच गया. उसके बाद सड़क पर ट्रक के सामने खड़ा हो गया. ट्रक की टक्कर लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान उसके पास से एक सुसाइट नोट भी मिला है. जिसमें उसने बेटी की हत्या और खुदखुशी करने की बात का जिक्र किया है.

पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का केस
आरोपी की पत्नी सुमन अनबन के कारण पिछले कुछ महीनों से अपने मायके में रह रही थी. सुमन के साथ उनकी छोटी बेटी भी रहती है. सुमन ने आरोपी पति के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है. सुमन ने बताया कि बेटा न होने के कारण आए दिन मारपीट करता था.

वहीं पुलिस अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि बेटी हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी कांकरा बर्डोद का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. पति ने बताया है कि बेटा न होने के कारण आरोपी पति हर रोज मारपीट करता था. तंग आकर वह छोटी बेटी की साथ मायके में रह रही है.