13 से 15 अगस्त तक मुफ्त घूम सकेगा राजस्थान : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी स्मारकों और संग्रहालयों में प्रवेश नि:शुल्क

Rajasthan will be able to roam free from 13 to 15 August: Free entry to all the monuments and museums of the state on 75th Independence Day
Rajasthan will be able to roam free from 13 to 15 August: Free entry to all the monuments and museums of the state on 75th Independence Day
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के खास मौके पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं राजस्थान सरकार ने इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए 13 से 15 अगस्त तक राजस्थान के सभी स्मारक और संग्रहालयों को आम आदमी के लिए फ्री कर दिया है। ऐसे में आज से 15 अगस्त तक आप अपने परिवार के साथ राजस्थान की खूबसूरती को फ्री में निहार सकेंगे।

इससे पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की और से भी 15 अगस्त तक सभी स्मारक और संग्राहालयों में जाने वालों के लिए एंट्री फ्री कर दी गई है। वहीं अब राजस्थान सरकार ने भी इसे प्रदेश के स्मारक और संग्रहालयों पर लागू किया है।

राजस्थान सरकार के इस आदेश के लागू होने के बाद सैलानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़, जंतर मंतर, पुरातत्व संग्रहालय जयपुर आम्रपाली म्यूजियम जयपुर, बागोर की हवेली उदयपुर, मेहरानगढ़ दुर्ग संग्रहालय जोधपुर, जसवंत ठाडा जोधपुर, राजकीय संग्रहालय उदयपुर, गवर्नमेंट म्यूजियम अजमेर समेत राजस्थान के 33 जिलों के सभी स्मारक और संग्रहालय को आम आदमी के लिए अगले 72 घंटे फ्री कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी स्थानों पर ध्वजारोहण भी किया जाएगा।