राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में होगी अगले 24 घंटे बारिश

इस खबर को शेयर करें

जयपुर। प्रदेश के अधिकतर जगहों पर तेज गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां नहीं होने के कारण लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही है।

जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं 30-40 किमी प्रतिघंटा चलने की संभावना बताई गई है। बीकानेर, जैसलमेर जिलों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन व तेज धूलभरी आंधी 40-60 किलोमीटर प्रतिघंटा चलने की संभावना है।

यहां हुई बारिश
बीते 24 घंटे में आज सुबह तक हनुमानगढ के सांगरिया में 62, टिब्बी में 15, अलवर के बानसूर में 6, बांसवाडा के सज्जनगढ में 9, भरतपुर के उचेन में 24, नगर में 20, डीग में 8, चित्तौड के भडेसर में 17, धौलपुर के बसेरी में 12, जयपुर के पावटा में 15, करौली के मंडरायल में 30, कोटा के गांधी सागर में 24, नीम का थाना में 58 एमएम बारिश दर्ज की गई।

प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीते दिन शनिवार को दिन का सबसे अधिक पारा करौली का 42.1, गंगानगर का 41.7, जयपुर का 39.3, पाली का 40.4, नागौर का 40, फलौदी का 41.2, चूरू का 42.1, सीकर का 38.2, कोटा का 38, पिलानी का 41.3, बूंदी का 40.8, बाडमेर का 39.2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।