अभी-अभी: राजस्थान के लिए बेहद बुरी खबर, डीजल ने भी मारा सैकड़ा

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने रविवार को फिर से डीजल के दाम में इजाफा कर दिया। दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल की तर्ज पर डीजल ने भी शतक लगा दिया है। राजस्थान के गंगानगर, अनूपपुर में 100 के पास रेट पहुंच गया है। यहां पेट्रोल 113.07 और डीजल 102.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि अनूपपुर में पेट्रोल 112.45 रुपये प्रति लीटर व डीजल 100.53 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। यहां देश में सबसे ज्यादा दाम हैं।

राजधानी दिल्ली में रविवार को डीजल के दाम में प्रति लीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद यहां डीजल 89.07 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी डीजल के दाम में 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि पेट्रोल की कीमत में इन दोनों ही दिन कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल प्रति लीटर 101.19 रुपए पर स्थिर है।

गौरतलब है कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। नतीजतन कच्चा तेल 78.05 डॉलर पर पहुंच गया। तीन साल बाद ये 78 के पार पहुंचा है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में ये 78.24 पर पहुंचा था। कच्चे तेल के दाम बढ़ने से आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं। IIFL के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता कहते हैं कि कच्चे तेल की मांग बढ़ने के कारण आने वाले दिनों में ये 80 डॉलर तक जा सकता है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी होगी।

फिलहाल देश के 20 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है। मुंबई में पेट्रोल 107.26, डीजल 96.68, दिल्ली में 101.19, डीजल 89.07 रुपये प्रित लीटर है। जयपुर में पेट्रोल 108.13, डीजल 98.26 रुपयेप्रति लीटर है। भेपाल की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 109.69 जबकि डीजल 98.97 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

पेट्रोल और डीजल के दामों पर सरकार की विपक्ष लगातार घेराबंदी कर रहा है। इसे जीएसपटी के दायरे में रखने की बात भी की गई है लेकिन पहले इस महकमे के मंत्री रहे धर्मेंद्र प्रधान ने साफ कह दिया था कि सरकार तेल के दाम कम नहीं कर सकती। हालांकि, मौजूदा मंत्री हरदीप पुरी ने दाम कम करने के लिए कुछ वक्त मांगा था पर हालात जस के तस हैं।