अभी अभी: राजस्थान में मौसम विभाग की चेतावनी, इस तारीख से होगी जोरदार बारिश, चलेगी आंधी

Now now: Meteorological department's warning in Rajasthan, from this date there will be heavy rain, thunderstorms will run
Now now: Meteorological department's warning in Rajasthan, from this date there will be heavy rain, thunderstorms will run
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। weather update : राजस्थान में रेकाॅर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, लेकिन राहत इस बात की भी रही कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मई के दौरान अब तक कई बार तापमान में गिरावट दिखाई दी है। ऐसा ही सिलसिला 24 घंटे बाद शुरू हो सकता है। प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 22 मई से सक्रिय होगा, जिसके चलते 27 मई तक तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है। उधर, 25 से शुरू हो रहे नौ-पता के पहले दो दिन भीषण गर्मी से राहत रहेगी।

60 किमी. की रफ्तार से आंधी
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 24 घंटे बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा और 2 से 4 डिग्री तक तापमान गिरेगा। उधर, 22 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर में आंधी-अंधड़ के साथ हल्की बारिश भी होगी। आंधी-अंधड़ और बारिश का जोर 23 मई को अधिक रहेगा। संभावना जताई जा रही है कि 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी आंधी चल सकती है। इस बार नौ-तपा में भी दो दिन तक लू से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की माने तो 27 या 28 मई से गर्मी फिर जोर दिखाएगी, लेकिन उससे पहले तापमान 43-44 डिग्री से बीच ही बना रहेगा।

अभी भीषण गर्मी
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा हैं और तापमान एक बार फिर से 47 डिग्री को पार कर गया। ऐसे में 24 घंटे तक तपन का दौर जारी रहेगा और उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो जाएगा। बतादें कि रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देरी जा रही है। बीती रात फलौदी का तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। उधर, 15 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है।

राजस्थान में अधिकतम तापमान (20 मई)
अजमेर 44.0
भीलवाड़ा 43.9
वनस्थली 45.6
जयपुर 45.5
पिलानी 46.5
सीकर 44.0
कोटा 45.5
चित्तौडगढ़़ 45.0
डबोक 42.6
बाड़मेर 47.1
जैसलमेर 46.0
जोधपुर 45.1
फलौदी 46.0
बीकानेर 46.5
चूरू 46.6
श्रीगंगानगर 46.2
धौलपुर 47.1
नागौर 46.1
अंता 45.9
डूंगरपुर 45.2
संगरिया 46.8
जालौर 45.2
सिरोही 43.9
सवाई माधोपुर 45.7
करौली 46.5