Rajasthan board result 2022: 30 मई को जारी होगा राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, यहां देखें

Rajasthan board result 2022: Rajasthan board result will be released on May 30, see here
Rajasthan board result 2022: Rajasthan board result will be released on May 30, see here
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan 10th, 12th Board Result 2022 Update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड सोमवार यानी 23 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है, जबकि 10वीं के नतीजे जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने का अनुमान है. खास बात यह है कि बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. नतीजे जारी होने के बाद छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पिछले कई सप्ताह से छात्रों की कॉपियां चेक की जा रही थीं और यह काम तेजी के साथ चल रहा था. अब बोर्ड रिजल्ट की तैयारियों में जुटा हुआ है और 12वीं के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाने की प्रबल संभावना है. हालांकि कक्षा 10वीं के नतीजों में कुछ दिनों की देरी होने की बात कही जा रही है. जल्द ही बोर्ड की तरफ से तारीखोंं का ऐलान किया जा सकता है. आरबीएसई राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को उत्तीर्ण घोषित होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. परिणाम घोषित होने के बाद पुनर्मूल्यांकन और कंपार्टमेंट परीक्षा का विवरण जारी किया जाएगा.

ऐसे चेक कर सकेंगे RBSE Board Result 2022
1. आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

2. होमपेज पर उपलब्ध राजस्थान कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.

3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें अपना रोल नंबर समेत अन्य डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.

4. आपका आरबीएसई परिणाम 2022 स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें और रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख लें.