Rakhi Sawant Video: कैमरे के सामने ड्रेस से बेखबर राखी सावंत करती रहीं डांस, जो हुआ देखें पूरा वीडियो

Rakhi Sawant Video: Unaware of the dress, Rakhi Sawant dances in front of the camera, watch the full video
Rakhi Sawant Video: Unaware of the dress, Rakhi Sawant dances in front of the camera, watch the full video
इस खबर को शेयर करें

Rakhi Sawant Viral Video In Pink Dress: डांसर और कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हर दिन अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर से राखी का एक वीडियो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) इस वीडियो में पिंक कलर की मिनी स्कर्ट में ऐसे डांस स्टेप्स करती दिखाई दे रही हैं जो कि उनकी ड्रेस ने अनुकूल नहीं हैं. ऐसे में राखी ऊप्स मूमेंट का शिकार भी हो गई हैं.

मिनी स्कर्ट में राखी का डांस
राखी सावंत (Rakhi Sawant) का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और नेटिजंस इस वीडियो पर तमाम रिएक्शन के साथ-साथ राखी को कैमरे के सामने सही से पेश आने की नसीहतें भी दे रहे हैं. बता दें कि राखी अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज को लेकर ही सुर्खियों में रहती हैं.

बीएमडब्ल्यू एक्स की बनीं मालकिन
बता दें कि इस ड्रेस में राखी की और भी काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. राखी सावंत (Rakhi Sawant) बीएमडब्ल्यू एक्स 1 (BMW X1) कार की मालकिन बन गई हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें ये लग्जरी कार गिफ्ट में मिली है.

लिखी थी ये बात
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मुझे इतना बड़ा सरप्राइज देने के लिए शेली लदेर, राज भाई और आदिल खानदुरानी को शुक्रिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत कार चलाती हुई दिख रही हैं और वह बहुत खुश लग रही हैं.

कही थी ये बात
मालूम हो कि कुछ महीने पहले राखी (Rakhi Sawant) एक कार शोरूम के बाहर देखी गई थीं. जहां पर वह अपने एक्स हसबैंड रितेश के साथ कार देखने के लिए गई थीं. इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. पैपराजी ने उनसे पूछा था कि क्या वह भी कार खरीद रही हैं? इसपर राखी ने जवाब देते हुए कहा था कि उनके पास 60 लाख रुपये नहीं हैं. राखी ने कहा था कि मैं सलमान खान नहीं हूं, जो इतनी महंगी कार खरीदूं. हम ऑटो रिक्शा में घूमने वाले लोग हैं.