Ram Navami 2023: बन चुके हैं 166 पिलर, अगले साल से कर सकेंगे दर्शन, देखिए अंतरिक्ष से कैसा दिखेगा राम मंदिर

Ram Navami 2023: 166 pillars have been built, will be able to visit from next year, see how Ram temple will look from space
Ram Navami 2023: 166 pillars have been built, will be able to visit from next year, see how Ram temple will look from space
इस खबर को शेयर करें

अयोध्‍या: रामनगरी में भव्‍य मंदिर का निर्माण पूरे जोर शोर से चल रहा है। 2024 के शुरुआत में इसे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। इस साल के अंत तक गर्भगृह बनकर तैयार हो जाएगा। निर्माण कार्य दिन रात चल रहा और सैकड़ों कारीगर इसे अंजाम दे रहे हैं। अब सैटेलाइट तस्‍वीरों में भी मंदिर का दिलकश नजारा दिखने लगा है। साइंटिस्‍ट रिटायर्ड कर्नल विनायक भट ने अंतरिक्ष से खींची गई कुछ ऐसी तस्‍वीरें शेयर की हैं जिनमें राम मंदिर निर्माण कार्य को साफ देखा जा सकता है।

अपने ट्विटर अकाउंट पर राम मंदिर की जो तस्‍वीरें शेयर की हैं, वे इस साल जनवरी में ली गई हैं। सेटेलाइट कैमरे से खींची गई इन तस्‍वीरों को देखकर यूजर्स राम मंदिर की भव्‍यता की तारीफ कर रहे हैं। राम मंदिर ट्रस्‍ट का कहना है कि इस साल अक्‍टूबर तक भूतल का काम हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर के 166 खंभों का निर्माण हो चुका है। अब बीम रखने का काम चल रहा है। फिर छत बनेगा।

51 इंच की होगी रामलला की प्रतिमा

राम मंदिर ट्रस्‍ट के सचिव चंपत राय का कहना है कि रामलला की जिस प्रतिमा की प्राणप्रतिष्‍ठा गर्भगृह में की जाएगी, वह 51 इंच की खड़ी मुद्रा में होगी। जटायू की मूर्ति बनाने का काम भी चल रहा है। मंदिर निर्माण के लिए महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर वन से लकड़ी मंगाई गई है। इस वन की लकड़ी उत्‍तम मानी जाती है। पूरे राम मंदिर में कुल 12 हजार मूर्तियों का निर्माण होना है।