Realme 9i 5G भारत में लॉन्च, कम कीमत में शानदार कैमरा और प्रोसेसर, जानें फीचर्स

Realme 9i 5G launched in India, great camera and processor at a low price, know features
Realme 9i 5G launched in India, great camera and processor at a low price, know features
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने नए 5जी फोन Realme 9i 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया गया है। फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। रैम को वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है। Realme 9i 5G में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में…

Realme 9i 5G की कीमत
फोन को मेटालिक गोल्ड, रॉकिंग ब्लैक और सोलफुल ब्लू कलर में पेश किया गया है। Realme 9i 5G के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज को 13,999 रुपये और 6 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 15,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन को 24 अगस्त से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Realme 9i 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme 9i 5G को एंड्रॉयड 12 आधारित UI 3.0 के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, (1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में ऑक्टाकोर का MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की LPDDR4X रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

Realme 9i 5G का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ और एक-एक डेप्थ और मैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

Realme 9i 5G की बैटरी
फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/AGPS और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है।