राजस्थान में गर्मी का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में 50 के पार जायेगा तापमान, जाने कब आयेगी बारिश

Red alert of heat issued in Rajasthan, temperature will cross 50 in these districts, know when the rain will come
Red alert of heat issued in Rajasthan, temperature will cross 50 in these districts, know when the rain will come
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान में गर्मी के रेड अलर्ट के बीच तीन जिले 48 डिग्री के पार पहुंच गए हैं। दोपहर में गर्मी के कर्फ्यू के बीच सड़कें सूनी दिखाई दे रही है। मौसम विभाग की माने तो मौसम का मिजाज अगले 48 घंटे तक इसी तरह गर्म रहेगा और प्रदेश के लोग तपते तावड़े के बीच पसीना-पसीना होते रहेंगे। धौलपुर 48.5 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। उधर, यह भी संभावना जताई जा रही है कि 17 व 18 मई को तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट होने के साथ ही लू से राहत मिल सकती है।

48 घंटे आफत, फिर राहत
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में गर्मी का जोर लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक रोजाना एक ही जिला 48 डिग्री को पार कर रहा था, लेकिन शनिवार (14 मई) को तीन जिले 48 के पार पहुंच गए। इस झुलसाने वाली गर्मी में रात का तापमान भी तेजी से बढ़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी का जोर दो दिन और जारी रह सकता है, उसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा, जिसके चलते अधिकतर जिलों का तापमान नीचे आएगा। संभावना है कि जिलों का तापमान 45 डिग्री से नीचे रह सकता है, ऐसे में राजस्थान में लू का असर दिखाई नहीं देगा। हालांकि गर्मी परेशान करती रहेगी।

यह तीन जिले 48 के पार
मौसम केन्द्र जयपुर के आंकड़ों पर नजर डाले तो बीकानेर, गंगानगर और धौलपुर का अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। बीकानेर 48.2, गंगानगर 48.3 और धौलपुर का तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया गया है। उधर, रात के तापमान की बात करें तो फलौदी 34.8, अजमेर 32.5, जयपुर 32.8, कोटा 32.6, जोधपुर 31.6, बूंदी 32.4 और जैसलमेर में 30.8 डिग्री रहा।

कहां टूटे पिछले रेकॉर्ड ( तापमान मई में अब तक का अधिकतम)
अजमेर-45.2 पांच साल
बाड़मेर-48.1 पांच साल
बीकानेर-48.2 पांच साल
चूरू-47.5 पिछले साल
जयपुर-45.6 पांच साल
जैसलमेर-47.5 पांच साल
जोधपुर-46.3 पांच साल
कोटा-47.2 पिछले साल
गंगानगर-48.3 पिछले साल
उदयपुर-44.0 तीन साल