
- बीच सडक पुलिसवाले ने महिला दरोगा पर चलाई गोली, खुद की भी उडाई खोपडी, पूरा शहर हैरान - June 24, 2022
- Draupadi Murmu: पहले 2 बेटों की हुई मौत, फिर पति भी चल बसे; तब द्रौपदी मुर्मू को यहां से मिला सहारा - June 24, 2022
- जोश में आकर प्रेमी के घर में ही घुस गई प्रेमिका, घंटों तक करवाती रही… - June 24, 2022
नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से REET-2022 के लिए आवेदन के लिए आज आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख है। इससे पहले आवेदन की तारीख 20 मई है। इससे पहले आवेदन की तारीख 13 और 18 मई थी। 23 से 25 मई तक आवेदन के करेक्शन विडो खोल दी जाएगी। परीक्षा के आवेदन पत्र वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होने वाले लिंक reetraj2022 पर किए जा सकेंगे। जुलाई में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एग्जाम शुल्क आज यानि 16 मई तक जमा कराया जा सकेगा, वहीं आवेदन भरने की लास्ट डेट 20 मई है। पूर्व में यह डेट 13 व 18 मई थी, जिसे बोर्ड ने बढ़ा दिया। परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफ टाइम रहेगी। वहीं 23 से 25 मई तक केंडीडेट आवेदन में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद 23 और 24 जुलाई को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 जुलाई को जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार लेवल 1 और लेवल टू पहली बार भर रहे हैं उनके लिए शुल्क 550 रुपए लगेगा। दोनों लेवल के नवीन आवेदन के लिए 750 रुपए शुल्क लगेगा।