सीसीएसयू में यूपी-सीबीएसई बोर्ड के स्‍टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें नियम और फीस

Registration starts for UP-CBSE board students in CCSU, know the rules and fees
Registration starts for UP-CBSE board students in CCSU, know the rules and fees
इस खबर को शेयर करें

मेरठः यूपी के मरेठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे थे. उनका इंतजार भी अब खत्‍म हो गया है. अब सभी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे. इसके बाद जल्द ही मेरिट जारी कर सभी छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश दे दिया जाएगा.

https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum / पर पंजीकरण करा सकेंगे. उनको तीन कॉलेज चुनने का अवसर मिलेगा. हालांकि अबकी बार विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय परिसर एवं कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए अलग-अलग पोर्टल दिए गए हैं, लेकिन दोनों ही पोर्टल पर आपको 115 रुपये में रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था रहेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की आईडी पासवर्ड छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा. हालांकि अन्य प्रकार की सभी प्रक्रियाएं अलग रहेंगी.

यह दस्तावेज है अहम
विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया जो छात्र -छात्राएं भाग लेना चाहते हैं. वह सभी छात्राएं अभी से ही अपने दस्तावेजों को एकत्रित करना शुरू कर दें. जिसमें छात्राओं को अपनी हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट लगानी होगी. साथ ही आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है. सबसे खास बात यह कि छात्र-छात्राएं जब भी रजिस्ट्रेशन कराएं. उसमें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल सही डालें. प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी उन्हें उस ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर मिलेगी.

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रोक लगाई थी
बता दें कि इस सत्र में पास हुए छात्रों का डाटा उपलब्ध ना होने तक इनको रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रोक लगाई थी. इसका मकसद किसी भी प्रकार का कोई फर्जीवाड़ा रोकना है. हालांकि अब दोनों ही बोर्ड द्वारा डाटा उपलब्ध करा दिया गया है,जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई हैं.