मध्यप्रदेश में रिश्ते शर्मसार! बाप-बेटे ने मिलकर नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

Relationships shamed in Madhya Pradesh! Father and son together made their minor daughter a victim of lust
Relationships shamed in Madhya Pradesh! Father and son together made their minor daughter a victim of lust
इस खबर को शेयर करें

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग लड़की के साथ रोज उसका पिता गलत काम करता था। काफी हिम्मत करने के बाद लड़की ने जब अपने भाई से यह बात बताई तो भी लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद उसने लड़की का वीडियो भी बनाया और जान से मारने की धमकी भी दी।

यह पूरा घटनाक्रम करैरा विधानसभा के दिनारा थाने के एक गांव का है। जब मासूम ने अपने बड़े भाई से पिता की करतूत को बताया तो उसने मदद की करने की बजाय बहना को हवस का शिकार बना लिया। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिया और जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती करने लगा।
मझले भाई ने की मासूम की मदद

भाई की धमकी से मासूम डर गई थी। इसी बीच मझले भाई ने आपबीती बताने की कोशिश की, लेकिन फिर वह डर गई कि कहीं वह भी उसे अपना शिकार न बना लें। किसी तरह हिम्मत करके उसने अपनी दर्द भरी कहानी अपने भाई को सुनाई। जिसके बाद भाई बहन को लेकर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है।