रेणुकास्वामी ने दर्शन के प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें उसकी गर्लफ्रेंड को भेजी और दिया ये ऑफर

Renukaswamy sent the pictures of Darshan's private parts to his girlfriend and made this offer
Renukaswamy sent the pictures of Darshan's private parts to his girlfriend and made this offer
इस खबर को शेयर करें

बेंगलुरु। कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के फैन रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने चार्जशीट में ऐसी बातें बताईं हैं जिनसे साफ हो रहा है कि दर्शन ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रेणुकास्वामी को क्यों मार डाला। रेणुकास्वामी दर्शन की प्रेमिका पवित्रा गौड़ा को अपने प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें भेजता था। अश्लील मैसेज भेजता था। उसने पवित्रा गौड़ा को लिव-इन के लिए ऑफर दिया था।

कोर्ट में पेश किए गए 3,991 पन्नों के आरोपपत्र में रेणुकास्वामी द्वारा पवित्रा गौड़ा को भेजे गए मैसेज भी दिए गए हैं। एक मैसेज में उसने लिखा, “तुम बहुत हॉट हो। हाय, प्लीज अपना नंबर भेजो। तुम मुझसे क्या देखना चाहती हो? क्या मैं तुम्हें भेज दूं? वाह, बहुत खूबसूरत। क्या तुम मेरे साथ गुप्त लिव-इन रिलेशनशिप में रहोगी? मैं तुम्हें हर महीने 10,000 रुपए दूंगा।”

रेणुकास्वामी के गंदे मैसेज से परेशान हो गई थी पवित्रा गौड़ा

चार्जशीट में कहा गया है कि पवित्रा गौड़ा रेणुकास्वामी द्वारा भेजे जा रहे गंदे मैसेज से परेशान हो गई थी। उसने मामले में एक अन्य आरोपी पवन को इन मैसेज से निपटने के लिए कहा था। रेणुकास्वामी को पकड़ने के लिए पवन ने पवित्रा गौड़ा के नाम से उससे बातचीत शुरू की। आरोपी पवन ने उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए उस बहलाया। रेणुकास्वामी से कहा कि वह उस फार्मेसी की दुकान के बाहर की अपनी तस्वीरें भेजे जहां वह काम करता था।

बेंगलुरु पुलिस ने रेणुकास्वामी की हत्या के सिलसिले में 65 तस्वीरें जुटाई हैं। दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार दर्शन के वकील कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। पुलिस मामले में गवाहों और प्रत्यक्षदर्शियों को क्रॉस चेक कर रही है। जिस शेड में रेणुकास्वामी की हत्या की गई थी उसके चौकीदार ने अपना बयान दर्ज कराया है। यह मामले में एक महत्वपूर्ण गवाह है। उसने रेणुकास्वामी को शेड में लाए जाने और आरोपियों की हरकतों को देखा था। उस समय दर्शन और उसकी साथी पवित्रा गौड़ा भी मौजूद थी।