UP DElEd Result 2022 Declared: btcexam.in पर घोषित हुए यूपी डीएलएड रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Research students can take advantage of UP's 'Chief Minister Fellowship Scheme', will get 30 thousand salary every month, apply here
Research students can take advantage of UP's 'Chief Minister Fellowship Scheme', will get 30 thousand salary every month, apply here
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। UP DElEd Result 2022: यूपी डीएलएड सेमेस्टर रिजल्ट 2022 जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जाकर यूपी डीएलएड रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप ये रिजल्ट http:updeledinfo.in पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यूपी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी (Anil Bhushan Chaturvedi) ने 2015, 2018, 2021 और 2022 यूपी डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम (UP DElEd Result 2022) जारी किए हैं. इसके साथ ही यूपी डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2017 व 2019 परीक्षा 2022 का रिजल्ट भी जारी किया गया है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

How to Check UP DElEd Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, बीटीसी, डीएलएड सेशन सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: यहां रिजल्ट लिंक मिल जाएगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका यूपी बीटीसी, डीएलएड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने 08 अगस्त 2022 को यूपी डीएलएड राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट घोषित किया था. उम्‍मीदवारों से 20 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक रजिस्‍ट्रेशन मांगे गए थे. उम्मीदवारों ने 05 अगस्त से 07 अगस्त 2022 तक अपनी च्‍वाइस फिलिंग दर्ज की. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्‍टेट रैंक 01 से लेकर 20,000 तक के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट जारी किया गया था. इन उम्मीदवारों को अपने अलॉटेड संस्थान में 11 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक एडमिशन का मौका दिया गया है.