अभी अभीः कश्मीर में The Kashmir Files दिखाने पर लगी रोक, बीच में ही रोका शो, भडके लोगों का हंगामा

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़- बॉलीवुड की कई फिल्मों पर उनके रिलीज होने के बाद ही विवाद होना शुरू हो जाता हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कुछ सीन को लेकर फिल्म अब विवादों में आ गई है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर लगाई रोक

जम्मू कशमीर में कल ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सभी सिनेमाघरों से दिखाने के लिए रोक दिया गया. बता दें कि ज्यादातर सिनेमाघरों में हाउसफुल था. जबकि लोग कश्मीर की सच्चाई पर बनी फिल्म को देखना चाहते थे. दर्शक टिकट करवा चुके थे, लेकिन अचानक उनकों फिल्म दिखाने से मना कर दिया गया.

फिल्म के कुछ सीन में हो बदलाव…

जम्मू कशमीर के एक कोर्ट ने इस फिल्म के निर्देशक को ये आदेश दिया है कि स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना (Squadron Leader Ravi Khanna) के सीन को या तो बदला जाए या फिर हटा दिया जाए. कोर्ट ने यह आदेश दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना की पत्नी निर्मला खन्ना (Nirmala Khanna) के अदालत में याचिका दायर करने के बाद दिया है.

फिल्म पर क्यों लगी रोक…

निर्मला ने ये दावा किया है कि फिल्म में जो उनके पती के सीन दिखाए गए हैं वो सही नहीं हैं. जिसके बाद कोर्ट ने फिल्म में रवी खन्ना के सीन पर रोक लगा दी है.

गौरतलब है स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना 25 जनवरी, 1990 को श्रीनगर में कथित रूप से शहीद हुए चार वायुसेना कर्मियों में से एक थे. इन पर हमला जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक और उसके साथियों ने किया था.

कोर्ट ने दिए आदेश-

जम्मू के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश दीपक सेठी ने मेकर्स को दिए आदेश में कहा है कि “रवि खन्ना की पत्नी निर्मला खन्ना के बताए गए तथ्यों को देखते हुए, फिल्म में से शहीद स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना से संबंधित कार्यों को दर्शानें वाले सीन्स को दिखाने पर रोक लगा दी गई है.” साथ ही जज ने कहा कि, “इस आदेश को विवेक अग्निहोत्री की ओर से चैलेंज किया जा सकता है या वह फिल्म में बदलाव करके शिकायत कर्ता को संतुष्ट कर सकते हैं.”

कश्मीरी पंडितों पर आधारित है फिल्म-

बात अगर फिल्म कि करें तो विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दिखाया गया है. यह वह सच्चाई है, जिसे अभी तक छिपाया जाता रहा है. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं