अभी अभीः देश में कोरोना ने पकडी रफ्तार, फिर लगेगा लॉकडाउन, इन राज्यों में…

Right now: Corona has gained momentum in the country, then there will be a lockdown, in these states...
Right now: Corona has gained momentum in the country, then there will be a lockdown, in these states...
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है. कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 79,313 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोविड के केसों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को कोरोना के 9923 केस सामने आए हैं, जबकि देशभर में 7293 मरीजों ने कोरोना को मात दी.

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब देशभर में पॉजिटिविटी रेट 2.55 फीसदी हो गई है. हालांकि कोरोना के केस सोमवार की तुलना में 22.4 फीसदी कम हैं.

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए हैं. केरल में 2786 मरीज, महाराष्ट्र में 2,354 केस, दिल्ली में 1060 केस, तमिलनाडु में 686 केस और हरियाणा में 684 केस दर्ज किए गए हैं.

आंकड़ों के मुताबिक देशभर में मिले कोरोना संक्रमितों में से 76.28% मरीज इन 5 राज्यों में सामने आए हैं. जबकि सिर्फ केरल में ही 28.8 फीसदी मरीज मिले हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 17 लोगों की मौत हुई है. अब देश में कोविड से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,24,890 हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 7,293 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को हराया है. इसके बाद अब तक कुल 4,27,15,193 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं.

वहीं अब देशभर में कोरोना के 79,313 एक्टिव केस हैं, पिछले 24 घंटे में 2,613 एक्टिव केस बढ़ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक देभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना की 13,00,024 वैक्सीन लगाई गईं. जबकि 3,88,641 सैंपल कलेक्ट किए गए.