
- हलवाई ने लगाया जोरदार तड़का, सजे धजे टेंट से दिखने लगा खुला आसमान - December 11, 2023
- नीतीश-तेजस्वी की महागठबंधन सरकार से कैसे भिड़ेगी बीजेपी? अमित शाह ने नेताओं को दिया मंत्र - December 11, 2023
- मोतिहारी में गैंगवॉर; घर के बाहर गैंगस्टर को गोलियों से भूना, ताबड़तोड़ 6 गोली मारीं, मौके पर मौत - December 11, 2023
पटनाः Internet service down: सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से अग्निपथ योजना के नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद से ही देशभर में इसको लेकर बवाल जारी है. इसका सबसे ज्यादा असर बिहार और बिहार से सटे यूपी के पूर्वांचल के जिलों में देखने को मिल रहा है. बवाल ऐसा की इसमें सरकारी और आम संपत्तियों को उपद्रवियों ने जमकर बर्बाद किया है. आग के धुएं ने इस आंदोलन को काला रंग दे दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी इस विरोध प्रदर्शन ने अब हिंसा की शक्ल अख्तियार कर ली है. ऐसे में बिहार के 20 शहरों में सोमवार रात 12 बजे के बाद से इंटरनेट सेवा चालू करने के आदेश जारी किए गए है.
इंटरनेट सेवा चालू करने का फैसला शांतिपूर्ण माहौल को देखते हुए लिया गया है. किसी भी जिले ने इंटरनेट सेवा बाधित करने के लिए अनुरोध नहीं किया है, लेकिन जिलाधिकारियों से कहा गया है कि अपने जिलों की परिस्थियों के अनुसार वे इंटरनेट शुरू या बंद करने का निर्णय लेंगे. हालांकि, सरकार के स्तर से यह भी कहा गया है कि आगे जरूरत के अनुसार इंटरनेट सेवा बैन किया जा सकता है.
अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के वजह से 20 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई थी. कैमूर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, शेखपुरा और खगड़िया में इंटरनेट सेवा सोमवार रात 12 बजे तक बंद की गई थी. हालांकि, रेलवे, बैंक और दूसरी सरकारी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया था.
वहीं इसके अलावा सभी जिलों को अगले कुछ दिनों तक अतिरिक्त सतर्कता और शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. पिछले दिनों आगजनी, तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में बिहार में भर में 145 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 804 असामाजिक तत्त्वों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूचना यही है कि अभी भी बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित रखी रखी गई है.
सशस्त्र बलों में अल्पकालिक भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ बिहार में रविवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन की घटनाओं में कमी आई. उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रही और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार राज्य में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और आगजनी के सिलसिले में अब तक कुल मिलाकर 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.