अभी अभीः मध्य प्रदेश सरकार देने जा रही बडा तोहफा, जानकर झूम उठेंगे आप

Right now: Madhya Pradesh government is going to give a big gift, you will be shocked to know
Right now: Madhya Pradesh government is going to give a big gift, you will be shocked to know
इस खबर को शेयर करें

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए हर महीने 2.5 लाख लोगों को आजीविका से जोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने इंदौर में राज्यस्तरीय मासिक रोजगार दिवस समारोह में कहा,‘‘हमने स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया है। हम स्वरोजगार की अलग-अलग सरकारी योजनाओं के तहत हर महीने 2.5 लाख लोगों को आजीविका से जोड़ेंगे।’’

उन्होंने बताया कि राज्य में अप्रैल से जुलाई के बीच सरकारी योजनाओं के तहत 9.52 लाख लोगों को स्वरोजगार के लिए 6,081 करोड़ रुपये का बैंक ऋण मंजूर किया गया है जिनमें हाथ ठेले पर कारोबार करने वाले लोगों से लेकर स्टार्ट-अप उद्यमी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य में अगले एक साल के भीतर एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा के लिए चयनित 16,000 शिक्षकों को भोपाल के जम्बूरी मैदान पर तीन सितंबर को आयोजित भव्य समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस बीच, चौहान ने इंदौर के राऊ-रंगवासा औद्योगिक क्षेत्र में 3.5 हेक्टेयर पर खिलौना क्लस्टर की नींव भी रखी जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में विकसित किए जा रहे राज्य के 42 क्लस्टरों में शामिल है।

उन्होंने बताया कि खिलौना क्लस्टर में 20 कारखाने लगाए जाने हैं जो एक साल के भीतर उत्पादन शुरू कर देंगे और इनसे 2,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

चौहान ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने इंदौर में अगले साल सात से नौ जनवरी के बीच प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस सम्मेलन के तत्काल बाद शहर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगी।